यमुनानगर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 27 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शनिवार को जानकारी देते हुए इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सढ़ौरा- बिलासपुर रोड पर गांव बिजोली के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थों के साथ खड़ा है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर एक युवक को गिरफ्तार किया।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट अतिरिक्त आबकारी अधिकारी हंसपाल को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 27 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। जिसकी पहचान गांव बिजोली निवासी इकबाल उर्फ बाला के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आज कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग