यमुनानगर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । जगाधरी-यमुनानगर रेलवे स्टेशन के नजदीक यमुना पुल पर ट्रेन की चपेट में आने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पता लगा तो जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।
गुरुवार को राजकीय रेलवे पुलिस थाना के जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि आज दोपहर दो बजे के करीब स्टेशन मास्टर के माध्यम से सूचना मिली कि यमुना नहर पुल पर रेलवे ट्रैक पर एक बच्चे का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अज्ञात बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने लोगों से बच्चे की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन कोई भी पहचान कराने में सफल न हो सका। बलजीत सिंह ने बताया की बच्चे की उम्र करीब 11 वर्ष है। जिसने गुलाबी रंग की शर्ट व नीले रंग की जींस पहन रखी है। इसके पास से ऐसा कुछ भी नहीं मिला है, जिसके आधार पर इसकी पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस पहचान में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग