Uttar Pradesh

नये हनुमान मंदिर प्रांगण में बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न

सामूहिक यज्ञोपवीत कार्यक्रम में गणमान्य आचार्यगण (फोटो)

लखनऊ, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय ब्रह्म समाज ने लखनऊ के कपूरथला स्थित नये हनुमान मंदिर के विशाल प्रांगण में 101 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न कराया। अखिल भारतीय ब्रह्म समाज की ओर से यह 23 वां सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम रहा। इस कार्यक्रम में बटुकों के अलावा उनके परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही।

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज के अध्यक्ष सी.पी. अवस्थी ने पत्रकाराें को बताया कि ब्रह्म समाज ने संस्कारों को जीवित रखने के लिए इस तरह के आयोजनों को करने की योजना की और लगातार 23 कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार सम्पन्न कराया है।

महामंत्री देवेंद्र शुक्ला ने कहा कि सभी बटुकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धर्म के प्रति आस्थावान बने रहने का आह्वान किया गया है। समाज के हित में छोटी बड़ी बातों को भुलाकर एक मंच पर आना और संयुक्त रूप से आयोजनों को करने की आवश्कता है। जिससे समाज एकजुट हो तो हर घर तक खुशहाली पहुंचें।

कार्यक्रम की छटा देखते ही बन रही थी, कहीं ढोल नगाड़े बज रहे थे तो कहीं बटुक नए प्रधान पहनते हुए दिखे। आचार्य लोग बटुकों को जनेऊ धारण करा रहे हैं, तो माताएं बहनें गीत गुनगुनाती मिली। कार्यक्रम में जनेऊ संस्कार को सम्पन्न करने के लिए नैमिष्य धाम से हरि दत्त शास्त्री, काशी से सुरेश चंद्र त्रिपाठी, लखनऊ से संदीप मिश्रा तथा प्रेम प्रकाश द्विवेदी ने सभी बटुकों को यथोचित धर्म कांड के पश्चात जनेऊ धारण कराया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेश चंद्र तिवारी, दिवाकर त्रिपाठी, रालोद के महामंत्री अनिल दुबे, संजय अवस्थी, शरद बाजपेयी, गिरजा शंकर त्रिपाठी, डा. प्रतिभा मिश्रा, एस.एन. पाण्डेय, आशुतोष मणि त्रिपाठी, बबलू दीक्षित, राजीव शुक्ला, चच्चू, राम किशोर मिश्रा, जेपी बाजपेयी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

——————-

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top