
अशोकनगर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । गुना संसदीय सीट से लोकसभा प्रत्याशी रहे एवं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव यादवेन्द्र सिंह यादव सोमवार को भोपाल में विधानसभा का घेराव एवं प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए उनके पैर में फैक्चर होना बताया गया है।
कांग्रेस नेता यादवेन्द्र सिंह ने स्वयं सोशल मीडिया पर अपने घायल होने की पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है कि भोपाल में किसानों की लड़ाई लड़ते समय वे हादसे में घायल हुए हैं।
अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती यादवेन्द्र सिंह को देखने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री एवं राधौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, सचिन यादव, हरीश चौधरी आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेता पहुंचे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
