कछार (असम), 02 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम पुलिस ने 36 करोड रुपए मूल्य के यब टैबलेट जब्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने सोमवार को सिलचर में एक विशेष अभियान चलाया। जिसमें दो वाहनों को रोका गया और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।
तलाशी के दौरान 12 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें 1,20,000 याबा टैबलेट थे, जिनकी कीमत 36 करोड़ रुपये है।
नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के प्रति उनके अथक समर्पण के लिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने असम पुलिस को बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश