Sports

डब्ल्यूटीए फाइनल्स : ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग फाइनल में, क्रेजिकोवा को हराया

चीन की पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किनवेन

रियाद, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । चीन की पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किनवेन ने शुक्रवार को डब्ल्यूटीए फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं। झेंग ने यहां खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिकोवा को 6-3, 7-5 से हराया।

झेंग ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स में पदार्पण करते हुए फाइनल में जगह बनाई और एक अन्य चीनी खिलाड़ी, पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन ली ना के 2013 में सर्वश्रेष्ठ परिणाम की बराबरी की।

22 वर्षीय झेंग का अगला मुकाबला शनिवार को होने वाले फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका और कोको गॉफ के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

बता दें कि क्रेजीकोवा ने कोको गॉफ को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था, जिससे दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्विएतेक जीत दर्ज करने के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थीं। शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका, झेंग और गॉफ पहली ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थीं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top