CRIME

गलत तस्वीर सोशल मीडिया में किया वायरल, नाबालिग ने फंदे पर लटकर दे दी जान

मनातू थाना भवन

पलामू, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के वंशीखुर्द पंचायत क्षेत्र में जबरदस्ती फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने पर एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी डेड बॉडी घर से 700 मीटर दूर जंगल में सखुआ के पेड़ में फंदे से लटका मिला।

सूचना मिलने पर एसआई अनीश राज मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया है। पूरे मामले में जांच की जा रही है। इस सिलसिले में नाबालिग लड़की की मां की ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है।

आवेदन के अनुसार वंशीखुर्द पंचायत क्षेत्र के 20 वर्षीय दिलावर खां पिता स्व.मुखिया खां ने क्षेत्र की नाबालिग लड़की का जबरदस्ती गलत तरीके से फोटो-वीडियो बना लिया था और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था, जब नाबालिग लड़की ने वायरल वीडियो-फोटो को देखा तो उसकी मानसिक स्थिति गड़बड़ा गयी। परिवार एवं समाज में बदनामी को देखते हुए उसने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है। घटना के वक्त नाबालिग घर पर अकेली थी। उसके परिजन महुआ चुनने के लिए जंगल में गए हुए थे।

मां के अनुसार दिलावर और उसकी चचेरी बहन 19 वर्षीया जीनत खातून पिता शहजाद खां वीडियो-फोटो के बल पर उसकी बेटी पर जबरदस्ती शादी करने के लिए दबाव बना रहे थे। उसकी बेटी शादी नहीं करना चाहती थी। इसी कारण वीडियो को वायरल कर दिया। परिजनों ने पूरे मामले में जांच पड़ताल कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। घटना के बाद से आरोपी दिलावर और जीनत खातून फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।—————

(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार

Most Popular

To Top