Bihar

कल होगी 5वें चरण की केंद्रीय चयन पर्षद की लिखित परीक्षा

किशनगंज,24अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय के चार केंद्रों में रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा संचालित पांचवें चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा 6 चरणों मे हो रही है। चार चरणों की परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है। परीक्षा इंटर हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लाइन उर्दू मिडिल स्कूल व नेशनल हाई स्कूल में होगी। परीक्षा में करीब 2 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा एक पाली में 12 से 2 बजे तक होगी। केंद्रों में लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है एवं परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन की जाएगी। ताकि नियमानुसार पूर्णरूपेण कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन संपन्न हो सके। परीक्षा केंद्र मे मोबाइल ले जाना वर्जित रहेगा। डीएम ने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया है की नियमसंगत परीक्षार्थी के सामने ही प्रश्न पत्र खोला जाना सुनिश्चित करेंगे। सभी केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी नहीं रहेंगे तथा दुकान भी बंद रहेगी। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर प्रशासन के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे। दूर दराज के परीक्षार्थी परीक्षा के एक दिन पूर्व ही किशनगंज पहुंचने लगे थे।

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top