Uttar Pradesh

कुश्ती महाकुंभ- 2024 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ शानदार समापन

कुश्ती महाकुंभ- 2024 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हुआ शानदार समापन*

गोरखपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में चल रही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता के समापन दिवस, 19 नवंबर 2024 को आज 75kg फ्रीस्टाइल बालक वर्ग

की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। आज के इस भार वर्ग में विद्याभारती, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, राजस्थान, पुडुचेरी, चंडीगढ़, नवोदय विद्यालय, उड़ीसा कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, दिल्ली, तमिलनाडु एवं पंजाब के खिलाड़ियों ने जोर आजमाया।

कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ कुश्ती प्रतियोगिता के संयोजक संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मण्डल, गोरखपुर सतीश सिंह एवं सह संयोजक डॉ. अम‌‌कान्त सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, गोरखपुर ने खिलाड़ियों का हाथ मिलवाकर किया।

कुश्ती महाकुंभ के संयोजक एवं सह संयोजक के देखरेख में प्रतियोगिता के दौरान भारत के विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदे‌शों से पधारे टीमों के खिलाड़ी, कोच, मैनेजर आदि को गोरखपुर सहित आस-पास के महत्पूर्ण दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया गया।

16-Nov. 2024 को प्रारम्भ होकर पांच दिनों तक चली कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह थे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top