हरिद्वार, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। राष्ट्रीय खेलों में होने वाले 34 इवेंट में से कुश्ती, कबड्डी व हॉकी का आयोजन हरिद्वार में होगा।
शुक्रवार को कुश्ती के डायरेक्टर आफ कम्पटीशन वीएन प्रशुन ने स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार का दौरा किया। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष व हरिद्वार आयोजन के प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन समिति (जीटीसीसी) ने 16 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजन स्थल देहरादून, हरिद्वार, टिहरी ,रुद्रपुर व हल्द्वानी का दौरा किया। 34 खेलों में से हरिद्वार में कुश्ती, कबड्डी, हाकी के आयोजन की सहमति बनी है। कुश्ती के कम्पटीशन डायरेक्टर हरिद्वार में की गई तैयारियों से संतुष्ट नजर आए। इस दौरान उत्तराखंड औलम्पिक समिति की ओर से महेश जोशी, नरेंद्र गिरी तथा खेल विभाग से जिला क्रीडा अधिकारी शाबली गुरुंग, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डेय व उप क्रीडा अधिकारी प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला