Uttar Pradesh

दंगल में पहलवानों ने आजमाए दांव पेंच, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

फोटो

दंगल में पहलवानों ने आजमाएं दाव पेंच विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

औरैया, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के भाग्यनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कंचौसी गांव में गुरुवार को राधा कृष्ण मंदिर परिसर में विराट दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कन्नौज, आगरा, इटावा, कानपुर, औरैया, कानपुर देहात के जाने-माने पहलवानों ने हिस्सा लिया।

इसमें अखिलेश पहलवान, कल्लू केसरी, ओमवीर राजपूत सहित कई पहलवानों ने शिरकत की। सभी पहलवानों ने अपने-अपने दम दिखाए। दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र यादव ने किया। आयोजक नाना गुप्ता के द्वारा दंगल में प्रथम स्थान पाने वाले पहलवानों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार 5100 एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। दंगल को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे। दर्शकों ने अपने-अपने पहलवानों का तालियां बजाकर हौसला बढ़ाया। मैच में रेफरी की भूमिका मंजुल गुप्ता ने निभाई व कमेंट्री की भूमिका में सत्यम गुप्ता रहे। इस अवसर पर निखिल अग्निहोत्री, लल्ली गुप्ता, ओम जी तिवारी, निखिल गुप्ता, आयुष गुप्ता, हर्ष, श्याम, विवेक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top