Jharkhand

चैत्र नवरात्र को लेकर मंदिरों में कलश स्थापना के साथ हुई पूजा

मंदिर और बाइक रैली की तस्वीर

रांची, 30 मार्च (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची में चैत्र नवरात्र को लेकर हर मंदिरों में सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वासंतिक नवरात्र को लेकर मंदिरों और घरों में रविवार को शहर के सभी दुर्गा मंदिरों में कलश स्थापना के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ। रांची के कोकर, भुताहा तालाब मंदिर, राममंदिर चुटिया सहित अन्य मंदिरों में पूजा की गयी।

हिंदू नववर्ष को लेकर बाइक जुलूस का आयोजन

बुढमू प्रखंड के सोसई में हिंदू नववर्ष को लेकर एक बाइक जुलूस का आयोजन रविवार को किया गया। जुलूस का शुभारंभ सोसई मंदिर परिसर से हुआ और यह नगढू, बडकामुरु, उमेडंडा होते हुए पुनः सोसई मंदिर पहुंचा। जुलूस के बाद भंडारे का प्रसाद श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया। यह जुलूस हिंदू नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ-साथ सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर प्रमुख सत नारायण मुंडा, जिला परिषद पूर्वी मनोज भाजपेयी, जिला परिषद पश्चिमी रामजीत गंझू, समाजसेवी सनोज यादव, मोहन जयसवाल, रतन सिंह, दिनेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top