बलरामपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । मकर संक्रांति पर शक्तिपीठ देवीपाटन में महायोगी गुरु गोरखनाथ जी को खिचड़ी अर्पित करने के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। श्रद्धालु मां पाटेश्वरी जी का दर्शन कर महायोगी को खिचड़ी चढ़ा रहे हैं। यहां बड़ी संख्या में नेपाल से भी श्रद्धालु महायोगी को खिचड़ी चढ़ाने पहुंचे हैं।
शक्तिपीठ मंदिर देवी पाटन मां पाटेश्वरी जी की पूजन के साथ यहां युगों युगों से महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के पूजन की परंपरा चली आ रही है। यहां बताया जाता है कि महायोगी गुरु गोरखनाथ जी यहां तपस्यारत रहे, उनके द्वारा जलाया गया अखंड धूना आज भी जल रहा है। जिसके दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं । मां के दर्शन पूजन उपरांत महा योगी के द्वारा जलाया गया अखंड धूना के दर्शन की परंपरा यहां है।
मकर संक्रांति पर्व पर जो श्रद्धालु गोरख पीठ गोरखपुर नहीं पहुंच पाते हैं, वे श्रद्धालु महा योगी को खिचड़ी अर्पित करने शक्तिपीठ देवी पाटन पहुंचते हैं। देवीपाटन महायोगी को खिचड़ी चढ़ाकर महायोगी के द्वारा जलाए गए अखंड धूना का भी दर्शन करते हैं।
नेपाल के दांग से आए श्रद्धालु संजय गिरी ने बताया कि बाबा गुरु गोरखनाथ को नेपाल में बहुत लोग मानते हैं। गोरखपुर में भारी भीड़ के चलते जो लोग नहीं पहुंच पाते हैं, उनका पूजन करने उन्हें खिचड़ी चढ़ाने नेपाल से लोग देवी पाटन पहुंचते हैं। हम लोग भी बाबा को खिचड़ी चढ़ाने आये हैं।
देवीपाटन शक्तिपीठ के मुख्य पुजारी कोठारी बाबा योगी यादनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां महायोगी को हिंदू ही नहीं मुस्लिम भी खिचड़ी अर्पित करते हैं । बताया कि महायोगी यहां बरसों तक ध्यानरत रहे ।
(Udaipur Kiran) /प्रभाकर कसौधन
(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन