HimachalPradesh

नाहन में मनाया जाएगा विश्व जल दिवस

विश्व जल दिवस पर प्रतियोगिताएं के विजेता बच्चे

नाहन, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व जल दिवस पर शनिवार को जल शक्ति विभाग मंडल नाहन द्वारा नाहन शहर के राजकीय उच्च विद्यालय कैंट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जल शक्ति विभाग के एसडीओ प्रदीप ठाकुर ने की। नाहन में आयोजित होने वाले विश्व जल दिवस कार्यक्रम के तहत इस वर्ष का थीम ग्लेशियर प्रिजर्वेशन रखा गया हैजिसके तहत भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग व पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ प्रदीप ठाकुर ने बतायाकि यूएनओ ने मार्च 1993 से विश्व जल दिवस मनाने का निर्णय लिया था जिसके चलते हर वर्ष जल की महत्ता पर आयोजन किये जाते हैं ताकि आमजन को पानी के महत्व व इसके सरंक्षण इत्यादि बारे जागरूक किया जा सके। इससे पूर्व भी भारत में ऋषि मुनियों ने पानी के महत्व बारे बताया है।

कार्यक्रम के विजेता बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किये गए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top