Sports

विश्व रिकॉर्ड धारक चेपनगेटिच, जेपचिरचिर ने लंदन मैराथन 2025 से नाम वापस लिया

केन्या की पेरेस जेपचिरचिर

लंदन, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । विश्व रिकॉर्ड धारक रूथ चेपनगेटिच और मौजूदा चैंपियन पेरेस जेपचिरचिर ने लंदन मैराथन से अपना नाम वापस ले लिया है। आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दौड़ से दो सप्ताह से भी कम समय पहले दी।

केन्या की चेपनगेटिच ने पिछले साल शिकागो में महिलाओं का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, उन्होंने 2:09:56 का समय निकाला था और 2:10 का समय का रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली महिला बनी थीं। उन्हें उम्मीद थी कि 27 अप्रैल को लंदन में वे इस समय को और बेहतर कर पाएंगी। उन्होंने एक बयान में कहा, मैं लंदन में अपनी सर्वश्रेष्ठ रेस करने के लिए मानसिक या शारीरिक रूप से सही स्थिति में नहीं हूं और इसलिए मैं रेस से हट रही हूं। रेस से चूकने का मुझे बहुत दुख है और मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल फिर से रेस में शामिल हो पाऊंगी।

उनकी हमवतन जेपचिरचिर, जो तीन बार की प्रमुख विजेता हैं और जिन्होंने चार साल पहले टोक्यो में ओलंपिक स्वर्ण जीता था, को टखने में चोट लगी है। उन्होंने कहा, मैं फिर से स्वस्थ होने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि भविष्य में जब मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगी, तो लंदन वापस आऊंगी।

2018 की विजेता केन्या की विवियन चेरुइयोट इस क्षेत्र में देर से शामिल हुई हैं। इस साल के लंदन मैराथन में सबसे अधिक प्रतिभागियों का विश्व रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है, जिसमें 56,000 से अधिक लोग भाग लेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top