Uttrakhand

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस: महंत इंदिरेश अस्पताल में छात्र-छात्राओं ने किया विशेष आयोजन

Special event on World Physiotherapy Day
Special event on World Physiotherapy Day
Special event on World Physiotherapy Day

देहरादून, 07 सितम्बर, (Udaipur Kiran) । महंत इंदिरेश अस्पताल में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर छात्र छात्राओं ने विशेष आयोजन किया। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई। प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष वर्ल्ड फिजियोथैरेपी दिवस की थीम लो बैक पेन रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ एसजीआरआर विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ आर.पी.सिंह, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उत्कर्ष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक गौरव रतूडी, निदेशक डॉ. अमित मैत्रेय, स्कूल ऑफ पैरामैडिकल एलाइड हैल्थ साइंसेज़ की डीन प्रोफेस डॉ. कीर्ति सिंह, फिजियोथेरेपी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शारदा शर्मा व प्रो. नीरज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

बीपीटी प्रथम वर्ष की छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज़ किया। लो बैक पेन थीम पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगता में एमपीटी प्रथम वर्ष की आयुषी एवम् युक्ता संयुक्त रूप से अव्वल रहीं। एमपीटी प्रथम वर्ष की अदिति दूसरे एवम् बीपीटी प्रथम वर्ष की सुहानी एवम् अंजलि तीसरे स्थान पर रहे।

बीपीटी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम फिजियोथेरेपी उपचार के विश्वव्यापी प्रभाव, महत्व एवम् उपयोगिता के बारे में संदेश दिया।

एमपीटी प्रथम वर्ष के मनोज ने बालीवुड गीतों को गुनगुनाकर युवा धड़कनों को तेज कर दिया।

एमपीटी प्रथम वर्ष की श्रद्धा रौतेला एण्ड ग्रुप ने उत्तराखंडी गीतों के माध्यम से पहाड़ी संस्कृति की झलक पेश की। स्वाती त्रिवेदी एण्ड ग्रुप ने हिमाचली गीत नाटी के माध्यम से हिमाचल कला संस्कृति को मंच पर प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने शायरी, स्किट सोलो डांस, ग्रुप डांस, बालीवुड डांस, ग्रुप गायन की भी आकर्षक प्रस्तुतियां दीं।

मंच संचालन श्रद्धा रौतेला एवं आरजू ने किया। डॉ. नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में डॉ. शमा, डॉ. संन्दीप, डॉ. मंजुल, डॉ. तबस्सुम, डॉ. सुरभी, डॉ. रविन्द्र, डॉ. अकांक्षा, डॉ. दीपा, डॉ. जयदेव, सहयोगी स्टाफ राजन, सीमा, अंजलि, ज्योति का विशेष सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top