Assam

अमीनगांव में मनाया गया विश्व किडनी दिवस

अमीनगांव में मनाये गये विश्व किडनी दिवस की तस्वीर।

गुवाहाटी, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । पूरे देश के साथ-साथ, कामरूप के अमीनगांव स्थित नारायणा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में आज विश्व किडनी दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर अस्पताल में मरीजों के बीच एक जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। इस जागरूकता सभा में डॉ. अरुणिमा महंत और डॉ. विशाल अग्रवाल ने किडनी रोग और उसके उपचार के बारे में जानकारी दी।

डॉ. अरुणिमा महंत ने अपने संबोधन में बताया कि मानव शरीर के इस आवश्यक अंग किडनी को स्वस्थ कैसे रखा जा सकता है।

इस जागरूकता सभा में डॉ. अलोकेश बर्मन, डॉ. शांतनु भट्टाचार्य, डॉ. शैकत मलिक और नारायणा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के निदेशक साग्निक साहा भी उपस्थित रहे।

सभा के दौरान कई किडनी रोगियों को सम्मानित किया गया। इस जागरूकता सभा का संचालन अर्जू हुसैन ने किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top