Sports

विश्व इनडोर चैंपियनशिप: हलीमा नकायी युगांडा का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र एथलीट

हलीमा नकायी

कंपाला, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । महिला एथलीट हलीमा नकायी आगामी 21 से 23 मार्च तक चीन के नानजिंग में होने वाली वर्ल्ड इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में यूगांडा का एकमात्र प्रतिनिधित्व करेंगी।

यूगांडा एथलेटिक्स फेडरेशन (यूएएफ) के अध्यक्ष डोमिनिक ओटुचेट ने बुधवार को शिन्हुआ को पुष्टि करते हुए बताया कि केवल नकायी ही 800 मीटर दौड़ के लिए क्वालीफाई कर सकी हैं।

ओटुचेट ने बताया, हम उम्मीद कर रहे थे कि चीन में होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए हमारे कई एथलीट क्वालीफाई करेंगे, लेकिन ठंडे मौसम की वजह से यूरोप में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुछ एथलीट अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।

30 वर्षीय हलीमा नकायी कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी में स्नातक हैं और वह 800 मीटर महिला वर्ग में यूगांडा की राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक भी हैं। उन्होंने 2019 में कतर के दोहा में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में इसी स्पर्धा में स्वर्ण पदक भी जीता था।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top