RAJASTHAN

विश्व मानवाधिकार दिवस : दलाई लामा को मिले नोबल शांति पुरस्कार की वर्षगांठ पर काटा केक

jodhpur

जोधपुर, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व मानवाधिकार दिवस पर तिब्बत के धर्म गुरु और शांति के उपासक दलाई लामा को मिले नोबल शांति पुरस्कार की 35वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भारत तिब्बत मैत्री संघ और तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ की ओर मंगलवार को रेलवे स्टेशन के सामने हनुमान टेंट परिसर में समारोह का आयोजन किया गया।

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ के प्रधान काशंग ने बताया कि कार्यक्रम में सेवानिवृत्त उच्च एअर चीफ़ जगदीश शर्मा व सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी मुख्य अतिथि एवं भारत तिब्बत मैत्री संघ राजस्थान प्रदेश की अध्यक्ष रेशम बाला एवं महामंत्री एडवोकेट पुखराज जांगिड विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तिब्बत-भारत के राष्ट्रीय गान के पश्चात तिब्बत संस्कृति का सांस्कृतिक नृत्य एवं गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही केक काटा।

मुख्य अतिथि जगदीश शर्मा ने बौद्ध धर्म की सराहना करते हुए कहा कि बौद्ध भिक्षु त्याग, तपस्या एवं धर्म अनुसरण की प्रतिमूर्ति है और उनके अनुवाई भारत में शांतिपूर्ण तरीके से व्यापार कर अपनी जीविका उपार्जन करते है। विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि चीन ने भारत में घुसपैठ करने हेतु तिब्बत से तिब्बतियों को बेदखल कर अपने अधिकार में ले लिया और भारत ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनको भारत में शरण देकर उनको भारत में रहने व व्यापार करने की अनुमति दी। प्रदेश अध्यक्ष रेशमबाला ने कहा कि तिब्बतवासी दलाई लामा को अपना भगवान मानते है और उनके बताये रास्ते पर शांतिपूर्वक जीवन यापन करते हैं।

महामंत्री एडवोकेट पुखराज जांगिड़ ने कहा कि चीन ने तिब्बतियों पर अत्याचार किया और सरकार के विरूद्ध तिब्बत महिलाओं ने आन्दोलन किया। दलाई लामा ने चीन द्वारा किए अत्याचार से क्षुब्ध होकर तिब्बत छोडऩे का अपने अनुयायी को आदेश दिया और तिब्बतियों ने तिब्बत छोड़ भारत की शरण ली।

कार्यक्रम मे समाज सेवी लक्ष्मण बागरणा, भारत तिब्बत मैत्री संघ के एनडी निम्बावत, राजेश राठी, जगदीश तंवर, दिनेश शर्मा, सुखदेव प्रजापत, गिरधारीसिह राजपुरोहित, किशोरीलाल भदरेचा शैलेंद्र चौहान, किशन लाल, सुनिल ओझा ,गौरव निम्बावत, दीनदयाल पुरोहित सहित कई लोग सम्मिलित हुए। तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ के प्रधान काशंग, जिगमे, ज्ञान सिंह नेसबका स्वागत किया। जिला अध्यक्ष शीतल सुराणा ने सबका धन्यवाद दिया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top