RAJASTHAN

वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डायरेक्टर लजारे एलौंडो असोमो आमेर महल पहुंचे

वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर के डायरेक्टर लजारे एलौंडो असोमो आमेर महल पहुंचे

जयपुर, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । वर्ल्ड हेरिटेज सेन्टर के डायरेक्टर लजारे एलौंडो असोमो अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान रविवार को आमेर महल पहुंचे। फोर्ट परिसर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने महल की ऐतिहासिकता और स्थापत्य के साथ-साथ संरक्षण कार्यों एवं पर्यटकों की जानकारी भी ली। वे आमेर महल में स्थित शीश महल को देखकर अभिभूत हुए।

भ्रमण के दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जयपुर वृत्त के अधीक्षक पुरातत्वविद् विनय गुप्ता और आमेर महल के अधीक्षक डॉ राकेश छोलक उपस्थित रहे। गाइड महेश कुमार शर्मा ने उनको आमेर महल का भ्रमण करवाया गया। मूल रूप से कैमरून के रहने वाले एलौंडौ असोमो वास्तुकला (ग्रेनोबल स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, फ्रांस) और शहरी नियोजन (डीईए ग्रेनोबल 1) में स्नातक हैं। उन्होंने 1996 में ग्रेनोबल स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर के सेंटर फॉर अर्थन कंस्ट्रक्शन में एक सहयोगी शोधकर्ता के रूप में अपना करियर शुरू किया।

वह तब अफ्रीका में आवास परियोजनाओं को लागू करने के प्रभारी थे और फिर अफ्रीका 2009 संरक्षण कार्यक्रम के शैक्षणिक समन्वय के प्रभारी थे। 2003 में विश्व धरोहर केंद्र की अफ्रीका इकाई में यूनेस्को में शामिल हुए, जहां उन्होंने अफ्रीकी विश्व धरोहर कोष के निर्माण और विश्व धरोहर मिट्टी वास्तुकला कार्यक्रम (डब्ल्यूएचईएपी) के विकास में योगदान दिया।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top