HEADLINES

खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाने का वर्ल्ड फूड इंडिया भारत सरकार की अच्छी पहल : संतोष गंगवार

33af7c00-3417-46a4-acb2-ac0c4ed27d13.jpg
aeeff6aa-ec07-4280-a5e3-e4137fd5b1e3.jpg

नई दिल्ली, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित वर्ल्ड फूड इंडिया में झारखंड पवेलियन में एक कार्यक्रम के दाैरान कहा कि खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक मंच पर लाने का वर्ल्ड फूड इंडिया भारत सरकार की अच्छी पहल है l उन्हाेंने झारखंड के परंपरागत फूड्स की सराहना की l उन्होंने कहा कि झारखंड के श्रीअन्न मडुआ (रागी) एवं अन्य परम्परागत खाद्य से बने उत्पादों की लोकप्रियता बढ़ी है। इसकी मांग देश-विदेश में है।

इसके पहले राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्हाेंने यहां लगे स्टालों का परिभ्रमण किया एवं उनके उत्पादों के बारे में जानकारियां लीं l झारखंड पवेलियन पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक सुशांत गौरव एवं संयुक्त निदेशक, उद्योग विहार, झारखंड सरकार एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया l

झारखंड पवेलियन का परिभ्रमण करने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी पहुंचे। इस माैके पर चिराग ने कहा कि झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में असीम संभावनाएं मौजूद हैं। यहां के परम्परागत खाद्य पदार्थ से बने उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे हैं l झारखंड पवेलियन में आने वाले कंपनियों के प्रतिनिधि झारखंड में निवेश को लेकर काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं l

झारखंड सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक सुशांत गौरव ने कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में झारखंड में निवेश के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है l इससे झारखंड में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में लगभग 1000 करोड़ की निवेश की संभावना है। इससे तकनीकी आदान प्रदान एवं सहभागिता भी बढ़ेगी l इसके अलावा इससे 5000 से अधिक लोगों को आजीविका उपार्जन में मदद मिलेगी l इसकी सहायता से सेल्फहेल्प ग्रुप और एफपीओ सुदृढ़ होंगे एवं एफपीओ की आय में भी वृद्धि होगी l उन्हाेंने कहा कि इससे आधारभूत संरचना में विकास एवं सप्लाई चेन में भी मजबूती आएगी l

उन्होंने बताया कि झारखंड में निवेश की इच्छा जिन कम्पनियों ने जताई है उनमें अमूल, एफसपीओ बगीना, सविष्णु हरि हरि बोल, विस्ता फूड, फूड चेन आईडी सांझ, आयस्टो एनर्जी, बाडगो, होरिका एक्स्पो, कांजी मंजरी प्योर ऑर्गेनिक फूड, बजाज फूड्स, हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड रामांजलि ऑर्गेनिक, लीगल किचेन फूड्स लिमिटेड, कलमा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, टेंजेंट ओवरसीज, इनोवेटिव फूड्स, प्रो एग्रो , प्राइम फूड्स, जेएम गारमेंट आदि प्रमुख हैं l

—————

(Udaipur Kiran) / बिरंचि सिंह

Most Popular

To Top