BUSINESS

वित्‍त मंत्री सीतारमण से मिले विश्व आर्थिक मंच के कार्यकारी अध्‍यक्ष प्रो. क्लॉस श्वाब

सीतारमण से मुलाकात करते विश्व आर्थिक मंच के कार्यकारी अध्ययक्ष प्रो. क्लॉस श्वाब

नई दिल्‍ली, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से विश्व आर्थिक मंच (डब्‍ल्‍यूईएफ) के संस्‍थापक और कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. क्लॉस श्वाब ने मंगलवार को यहां मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मसलों पर बातचीत हुई। हालांकि, इसका पूरा ब्‍योरा अभी मिल पाया है।

वित्‍त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि विश्व आर्थिक मंच के संस्‍थापक और कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. क्लॉस श्वाब ने नई दिल्‍ली स्‍थि‍त नार्थ ब्‍लॉक स्थित वित्‍त मंत्री कार्यालय में केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की है।

उल्‍लेखनीय है कि विश्व आर्थिक मंच एक गैर-लाभकारी एवं अंतरराष्‍ट्रीय संगठन है। इस संगठन की स्थापना 1971 में हुई थी। इसका मुख्‍यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित है। ये फोरम वैश्विक, क्षेत्रीय और औद्योगिक एजेंडों को आकार देने के लिए राजनीतिक, व्यापारिक, सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र के अग्रणी नेतृत्व को एक साझा मंच उपलब्ध कराता है।

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top