Haryana

हिसार : 2025 कुंभ मेले में वर्ल्ड क्लाइमेट चेंज फांडेशन व सूर्यवंशी इंटरनेशनल अखाड़ा पर्यावरण बचाने की मुहिम में होंगे साथ

पुर्तगाल में डब्ल्यूसीसी फाउंडेशन के संचालक स्वामी सहजानंद सरस्वती से चर्चा करते सूर्यवंशी अखाड़ा के संस्थापक आचार्य महामंडलेश्वर देवेंद्र स्वामी (पुर्तगाली बाबा)।

वल्र्ड क्लाइमेट चेंज (डब्ल्यूसीसी) फाउंडेशन के संचालक स्वामी सहजानंद सरस्वती पुर्तगाल पहुंचे

हिसार, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । पृथ्वी को हरा-भरा वातावरण बनाने के संकल्प के साथ वल्र्ड क्लाइमेट चेंज (डब्ल्यूसीसी) फाउंडेशन के संचालक स्वामी सहजानंद सरस्वती पुर्तगाल पहुंचे। वहां उन्हांने सूर्यवंशी इंटनेशनल अखाड़ा के संस्थापक आचार्य महामंडलेश्वर देवेंद्र स्वामी (पुर्तगाली बाबा) से पर्यावरण से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

पुर्तगाली बाबा ने फाउंडेशन की पर्यावरण बचाने की मुहिम की सराहना की और स्वामी सहजानंद को आश्वस्त किया कि वे अपने अखाड़े के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलामंडलेश्वर 2025 के कुंभ मेले में पर्यावरण बचाने की मुहिम में फाउंडेशन का साथ देंगे। पुर्तगाली बाबा ने डब्ल्यूसीसी फाउंडेशन के पर्यावरण युक्त-पॉलिथीन मुक्त भारत के अभियान के तहत कुंभ मेले में आने वाले लोगों को 50 हजार कपड़े के थैले निशुल्क भेंट करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि स्वामी सहजानंद पर्यावरण बचाने के मकसद से पिछले चार माह से फ्रांस समेत यूरोप के 25 देशों की यात्रा कर धर्मावलंबियों से मिल रहे हैं और आगे भी यात्रा जारी रखेंगे।

पुर्तगाल में चर्चा के दौरान पुर्तगाली बाबा ने शनिवार को कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कचरा इधर-उधर नहीं फेंकने के आह्वान का सकारात्मक असर पूरे भारत में हुआ, वैसे ही समय की मांग है कि दूषित पर्यावरण से मुक्ति पाने के लिए लोग पृथ्वी के वातावरण को साफ रखने में मदद करें और पौधारोपण अभियान के लिए जागरूक हों।

इसके लिए सूर्यवंशी इंटरनेशनल अखाड़ा भी अपने आश्रमों से जुड़े लोगों तथा अनुयायियों से कचरा निपटान सही तरीके से करने तथा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का आह्वान करेगा। उनका कहना था आसपास के वातावरण के दूषित होने का असर इंसानों के दिमाग पर हुआ है इसलिए दुष्कर्म तथा अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। पर्यावरण को लेकर जब सोच अच्छी होगी तो निश्चित रूप से इसका असर लोगों के व्यक्तित्व पर भी पड़ेगा। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो पीढियां भी सुरक्षित होंगी वरना बिना स्वच्छ श्वांस के धन की कोई उपयोगिता नहीं रह जाएगी। पुर्तगाली बाबा ने कहा कि आमजन को पर्यावरण जागरूकता की शुरुआत सबसे पहले घर से करनी होगी। घर से गली-चौराहा-शहर और फिर प्रदेश तथा देश, इस तरह से सब जगह जागरूकता आने पर स्वच्छ वातावरण बनेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top