Madhya Pradesh

आयुक्त नगरीय प्रशासन से की विश्व बैंक के प्रतिनिधियों ने भेंट

– विश्व बैंक मिशन की परियोजना पर हुई चर्चा

भोपाल, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त और मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक भरत यादव से भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में टास्क टीम लीडर रघुकेशवन और अर्बन विशेषज्ञ रिद्यीमन साहा शामिल थे।

आयुक्त भरत यादव ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा दिए गए सुझावों और लक्ष्यों के अनुसार विश्व बैंक की परियोजना पर कार्य किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त प्रबंध संचालक किरोडी लाल मीणा से भी मुलाकात की। मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के मुख्यालय में कम्पनी के प्रमुख अभियंता आनंद सिंह ने विश्व बैंक मिशन को परियोजनाओं की अब तक प्रगति की जानकारी दी।

परियोजना इकाईयों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से विश्व बैंक की टीम के साथ जुड़े। प्रदेश में विश्व बैंक के सहयोग से तीन जल प्रदाय और सात सीवरेज परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top