RAJASTHAN

वर्ल्ड एब्डोमिनल कैंसर डे 19 मई को

वर्ल्ड एब्डोमिनल कैंसर डे 19 मई को

जयपुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । 19 मई को वर्ल्ड एब्डोमिनल कैंसर डे के अवसर पर एब्डोमिनल कैंसर डे के फाउंडर डॉ संदीप जैन की पहल पर इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) के साथ दुनियाभर में अवेयरनेस इज पॉवर थीम पर अनेक आयोजन किए जाएँगे। साथ ही एक दिन पूर्व 18 मई को कर्टेन रेजर इवेंट के रूप मैं 25 से अधिक शहरों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मल्टीसिटी वॉक का आयोजन किया जाएगा। साथ ही एब्डोमिनल कैंसर डे 19 मई को पैनल डिस्कशन और जागरूकता के लिए विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम जनता को एब्डोमिनल कैंसर के लक्षणों, समय रहते जांच के महत्व और उपलब्ध उपचार विकल्पों के बारे में जागरूक करना है। दुनियाभर के 25+ शहरों में एक ही दिन आयोजित होने वाली मल्टीसिटी वॉक से कैंसर के खिलाफ एक सशक्त संदेश दिया जाएगा।

अगले 45 दिन तक चलने वाली मेगा अवेयरनेस ड्राइव की शुरुआत मंगलवार को फोर्टिस हॉस्पिटल में एक विशेष इवेंट कैलेंडर लॉन्च के साथ हुई। जिसमें एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट, फोर्टिस अस्पताल और आईईएमआर जैसे प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संगठनों के हेल्थ एक्सपर्ट्स और विशेषज्ञों ने भाग लिया। पोस्टर में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, नियमित जांच की आवश्यकता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

एब्डोमिनल कैंसर ट्रस्ट के फाउंडर एवं एब्डोमिनल कैंसर डे के संस्थापक डॉ.संदीप जैन ने बताया कि कैंसर से लड़ाई सिर्फ इलाज से नहीं, जागरूकता से भी लड़ी जाती है। जागरूकता ही बीमारी को हराने का पहला कदम है और जल्द ही सही निदान एवं उपचार से असंख्य जानें बचाई जा सकती हैं।उन्होंने कहा कि एब्डोमिनल कैंसर एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है। हमारे प्रयास और जनभागीदारी से न केवल इसके प्रति जागरूकता बढ़ेगी बल्कि समय रहते पहचान एवं उपचार से जीवन भी बचाया जा सकेगा।

इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईईएमआर) के निदेशक मुकेश मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, वर्ल्ड एब्डोमिनल कैंसर डे पर अवेयरनेस के लिए इवेंट्स की सीरीज़ चलाई जाएगी जिसमें 19 मई को होने वाले पैनल डिस्कशन में बड़ी आंत के कैंसर पर बात की जाएगी। इससे पहले 18 मई को दुनियाभर के 25+ शहरों में मल्टीसिटी वॉक होगी, जिसका उद्देश्य स्वस्थ रहने का संदेश देना है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top