HimachalPradesh

विश्व क्षय रोग दिवस पर मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला आयोजित

विश्व क्षय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद।

धर्मशाला, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को धर्मशाला में टीबी के खात्मे में मीडिया की भूमिका पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जोनल अस्पताल धर्मशाला के नए सभागार में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमओ डा. राजेश गुलेरी ने की। डा. गुलेरी ने कहा कि इस बीमारी को अभिशाप के रूप में देखने की सोच में बदलाव आ रहे हैं और इसको लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का भी काम किया जा रहा है। सीएमओ ने कहा कि वर्ष 2015 के मुकाबले अब 56 मामलों की कमी आई थी। ऐसे में वर्ष 2030 के लक्ष्य से पहले अपने लक्ष्य को कांगड़ा व हिमाचल पूरा कर लेगा।

उन्होंने कहा कि संक्रमित होने पर एक से दो दवाइयों के बाद मरीज संक्रमित नहीं कर सकते हैं। सीएमओ ने कहा कि टीबी मुक्त पंचायतें की तरफ हम बढ़ रहे हैं, एक हजार लोगों में 30 की जांच होनी चाहिए, जिसमें एक या कम केस होने चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में 237 यानी 30 फीसदी पंचायतों टीबी मुक्त बनाने में सफल हुए हैं। इसमें पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा।

सीएमओ ने कहा कि लक्षणात्मक टीबी के अलावा जोखिमपूर्ण आबादी के तहत आने वाले दो लाख 60 हजार लोगों के एक्सरे भी करवाए जा रहे हैं। इसमें बिना लक्षण के लोगों के करीब 20 फीसदी टेस्ट करवा पाए हैं, जिसमें 800 के करीब टीबी ग्रसित मरीज सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही टीबी मुक्त हिमाचल अभियान को पूरा किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top