Uttrakhand

ग्राफिक एरा में हुई स्टार्टअप पाॅलिसी पर कार्यशाला

कार्यशाला में उद्योग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डा. दीपक मुरारी संबोधित करते।

देहरादून, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में मंगलवार को उत्तराखण्ड स्टार्टअप पाॅलिसी 2023 विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेषज्ञों ने स्टार्टअप पाॅलिसी की जानकारी देते हुए नए स्टार्टअप खोलने के लिए प्रोत्साहित किया। नये स्टार्टअप खोलने के लिए किया प्रोत्साहित नये स्टार्टअप खोलने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में उद्योग निदेशालय के संयुक्त निदेशक डाॅ. दीपक मुरारी ने युवाओं को नये स्टार्टअप खोलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने युवाओं को उत्तराखण्ड स्टार्टअप पाॅलिसी 2023 के बारे में बताया। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्लाइड्स के जरिए आवेदन प्रक्रिया, सरकारी योजनाओं और फण्ड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में ग्राफिक एरा टेक्नोलाॅजी बिजनेस इन्क्यूबेटर की सीईओ डाॅ. सरिश्मा डांगी, टीबीआई के मैनेजर हर्षवर्धन और स्टार्टअप इण्डिया की अपराजिता सैनी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी रहीं।

————

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top