इंफाल, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने इंफाल के सिटी कन्वेंशन सेंटर में रैंप और उन्नति 2024 पर राज्य स्तरीय कार्यशाला में भाग लिया।
यह पहल मणिपुर के छोटे और मध्यम उद्योगों की अप्रयुक्त संभावनाओं को उजागर करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इस कार्यशाला के परिणाम मणिपुर को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश