Uttrakhand

स्वभाव व संस्कार स्वच्छता विषय पर कार्यशाला, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

पौधारोपण करते हुए

हरिद्वार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग, दयानंद स्टेडियम परिसर में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अन्तर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने जीवन में स्वच्छता में समाज तथा परिवार की भागीदारी को अहम बताया। शारीरिक शिक्षा के प्रशिक्षु एवं भावी अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि स्वच्छता के लिए स्वभाव तथा सोच मे परिवर्तन करना जरूरी है, जो जागरूकता एवं संकल्प-शक्ति के माध्यम से सम्भव है।

शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के प्रभारी डॉ. शिवकुमार चौहान ने कहा कि बेहतर संस्कार ही बेहतर संस्कृति को जन्म देते है। संस्कारों की शुद्वता से स्वच्छता ही सेवा है मिशन को सार्थक एवं सफल बनाया जा सकता है। कार्यशाला के उपरान्त प्रशिक्षु छात्रों एवं अध्यापकों ने परिसर मे वृक्षारोपण, ट्री-गार्ड एवं पेडों की देखभाल के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ. कपिल मिश्रा, डॉ. प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यन्त राणा, अश्वनी कुमार, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप सहित अन्य संकायों के छात्र एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थानों से जुडे लोगों ने भी अभियान में बढकर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम विश्वविद्यालय के उद्यान अनुभाग के रामजोर यादव, बृजपाल सिंह, सतीश का सहयोग भी प्राप्त हुआ। परिसर मे आम, नीम, चीकू, आंवला, बेहडा, नीबू, सहजन, अश्वगंधा, कपूर, रूद्वाक्ष, पीपल आदि पौधे लगाए गए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top