Jharkhand

विधिक साक्षरता और नशे के खिलाफ डीएवी स्कूल में हुई कार्यशाला

पदाधिकारी का स्वागत करते स्कूल के प्राचार्य
कार्यशाला में शामिल स्कूली बच्चे
कार्यशाला में शामिल डालसा के पदाधिकारी

रामगढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरकाकाना डीएवी पब्लिक स्कूल के विधिक साक्षरता क्लब ने शुक्रवार को विधिक साक्षरता व मादक द्रव्य विरोधी अभियान पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने डालसा सचिव अनिल कुमार, मुख्य एलएडीसी सुजीत कुमार सिंह, एलएडीसी अभिनव कुमार, अधिवक्ता मंजरी और विधिक इंटर्न अंकित कुमार का स्वागत किया।

वही मंजरी ने विधिक साक्षरता क्लब की स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला, जिसे 2018 में स्थापित किया गया था। उन्होंने बताया कि विधिक साक्षरता क्लब का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कानूनी सेल पोक्सो एक्ट के बारे में जागरूक करना और उन्हें सही और गलत का ज्ञान कराना है। कार्यक्रम के दौरान सचिव अनिल कुमार ने मादक द्रव्य की लत के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की और बताया कि यह कैसे युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है।

उन्होंने बताया कि देश और उसकी भविष्य की पीढ़ी को बचाने के लिए मादक द्रव्य विरोधी अभियान आवश्यक है ताकि लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके। इस अभियान का उद्देश्य समाज के लिए और विशेष रूप से युवाओं के लिए अवैध दवाओं की बड़ी चुनौती को उजागर करना है। इस अभियान का लक्ष्य समर्थन जुटाना और छात्रों को मादक द्रव्यों के उपयोग के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रेरित करना है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top