Haryana

हिसार :जीजेयू में कोडिंग विद पायथन विषय पर कार्यशाला शुरू

कार्यशाला को संबोधित करते संयोजक प्रो. दलबीर सिंह।

विवि के कुलपति ने दी शुभकामनाएं

हिसार, 11 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) में एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के विद्यार्थियों

के लिए ‘कोडिंग विद पायथन’ पर पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू हुई। आगामी 16 फरवरी तक होने वाली इस कार्यशाला

का संचालन डेटावर्स क्लब द्वारा किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कार्यशाला के आयोजन के

लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों को पायथन प्रोग्रामिंग और

डेटा एनालिटिक्स के व्यावहारिक अनुप्रयोगों को समझने में मदद करेगी। उन्होंने इस तरह

के कार्यक्रमों को विद्यार्थियों की व्यावसायिक क्षमताओं को विकसित करने और उद्योग

की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

कार्यशाला के पहले दिन आईसीएस कंप्यूटर एजुकेशन के अनुभवी शिक्षक रजत नागपाल

और ट्रेनर चंद्रमोहन ने विद्यार्थियों को पायथन प्रोग्रामिंग, डेटा विश्लेषण, मशीन

लर्निंग और व्यावसायिक निर्णय लेने में पायथन के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने

बताया कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी युग में डेटा एनालिटिक्स और तकनीकी कौशल आत्मनिर्भरता

और करियर उन्नति के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने विद्यार्थियों को सैद्धांतिक

ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों

को लॉजिकल थिंकिंग विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य के

लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के संयोजक प्रो. दलबीर सिंह ने डेटावर्स क्लब के प्रयासों की सराहना

की और विद्यार्थियों को क्लब की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित

किया। इस कार्यशाला के सफल संचालन में डॉ. प्रमोद और डेटावर्स क्लब की टीम का महत्वपूर्ण

योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन शोभा और प्रेरणा ने किया।

उद्घाटन सत्र के दौरान क्लब के प्रेसिडेंट मोहित प्रकाश और वाइस प्रेसिडेंट

प्रेरणा ने मंच संचालन किया और विद्यार्थियों को क्लब के उद्देश्यों एवं गतिविधियों

से परिचित कराया। कार्यशाला में हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के 50 से अधिक विद्यार्थी

एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top