RAJASTHAN

आरयू में एथलेटिक्स ऑफिशियेटिंग पर कार्यशाला शुक्रवार को

राजस्थान विश्वविद्यालय में  होगी एथलेटिक्स ऑफिशियेटिंग पर एक कार्यशाला

जयपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान विश्वविद्यालय में पेरिस ओलंपिक 2024 के शुभारंभ के उपलक्ष में खेल परिसर में एथलेटिक्स ऑफिशियेटिंग पर दाे दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार से आयाेजित की जाएगी।

कार्यशाला की संयोजक एवं सचिव खेल बोर्ड, डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि खेल बोर्ड एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के लिये बडे हर्ष का विषय है कि पेरिस ओलंपिक 2024 के शुभारंभ के उपलक्ष पर राजस्थान विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा की अध्यक्षता में खेल परिसर में 26 से 27 जुलाई को एथलेटिक्स ऑफिशियेटिंग पर एक व्यापक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का उद्घाटन राजस्थान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में 26 जुलाई को प्रातः 10 बजे किया जायेगा। इस कार्यशाला के उ‌द्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय पैरालम्पिक समिति अध्यक्ष और पद्म भूषण एवं पद्मश्री अवार्डी देवेन्द्र झाझड़िया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ओल्मपियन एवं अर्जुन अवार्डी गौपाल सैनी व राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद् जयपुर सचिव सोहन लाल चौधरी पधारेगें। सचिव खेल बोर्ड, डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया की इस कार्यशाला से सभी खिलाडी,प्रशिक्षक,विद्यार्थी व खेल से जुडे सभी व्यक्ति लाभान्वित होगें। इस कार्यशाला का आयोजन दो दिन तक किया जायेगा। जिसके आयोजन सचिव सुरेन्द्र मीणा सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा, सह-आयोजन सचिव डॉ. शैलेष मौर्य, सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा एवं समन्वयक, प्रोफेसर सरिना कालिया, विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग होगीं।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top