
अररिया 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
इको क्लब फॉर मिशन लाइफ की सफलता को लेकर फारबिसगंज स्थित डाइट भवन में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें 75 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।सरकारी स्कूलों में 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस पृथ्वी के संरक्षण, जीव व वनस्पतियों के जागरुकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा।आयोजित कार्यशाला का संचालन मधु प्रिया ने किया।
कार्यशाला में इको क्लब के माध्यम से विद्यालय परिसर में लगे हुए पेड़ पौधों एवं वनस्पतियों की जानकारी मोबाइल ऐप के माध्यम से दी गई। जानकारी को किस प्रकार क्यूआर कोड जनरेट किया जा सकता है, इसका प्रशिक्षण दिया गया।वही कार्यशाला में निर्देश गया कि सभी प्रधानाध्यापक विद्यालय परिसर में लगे विभिन्न प्रजाति के पौधों ओर वनस्पतियों में उससे सम्बंधित क्यूआर कोड लेमिनेटेड स्टिकर लगवाएं,ताकि दीर्घ काल स्टीकर पौधों पर लगा रहे और इस गतिविधि से संबंधित फोटो,वीडियो दिनांक 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर इको क्लब फोर मिशन लाईफ पोर्टल पर जाकर, स्कूल लोग-इन कर अपलोड करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला तकनीकी समूह के सम्यवयक राजेश ठाकुर, राकेश कुमार, मधु प्रिया,रंजेश कुमार, दिवाकर चौरसिया, सुरेंदर कुमार सुमन, चंद्र भूषण, डायट प्रिंसिपल आफ़ताब आलम, बथनाहा वन प्रमंडल के पदाधिकारीगण एवं विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।वही कार्यशाला में शामिल रंजेश कुमार ने बताया की सरकारी स्कूलों में 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा।विद्यालयों को क्यूआर कोड बनाकर लगाने से संबंधित गतिविधि की जानकारी ईको क्लब फॉर मिशन लाइफ के वेब पोर्टल पर दर्ज करानी होगी।क्यूआर कोड बनाने के बाद संबंधित पेड़-पौधे और वनस्पतियों के समीप उस क्यूआर कोड को लगाया जाएगा, ताकि अन्य बच्चों को भी संबंधित पेड़-पौधे और वनस्पतियों की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सके।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
