
अररिया 22 मई (Udaipur Kiran) ।
कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा की अगुवाई में गुरुवार को खरीफ महाभियान-2025 अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला -सह- प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अनिल कुमार एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी अररिया के द्वारा जिला अंतर्गत कृषि विभाग के पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कई जरूरी निर्देश दिये। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र अररिया, जिला पशुपालन पदाधिकारी अररिया, अग्रणी बैंक प्रबंधक अररिया, कृषि एवं संबद्ध विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी कृषि कर्मी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
