Haryana

यमुनानगर: अधिकारियों की वायदा खिलाफी व गलत रवैये को नहीं करेंगे बर्दाश्त कर्मी : वीरेंद्र धीमान

बैठक करते हुए अग्निशमन कर्मचारी

यमुनानगर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । अग्निशमन विभाग कर्मचारी यूनियन शाखा जगाधरी की एक बैठक दमकल केन्द्र जगाधरी पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता शाखा प्रधान वीरेंद्र धीमान ने की। बैठक का संचालन शाखा सचिव रिंकू कुमार ने किया।

बुधवार को शाखा प्रधान वीरेंद्र धीमान ने बताया कि दमकल केन्द्र जगाधरी के अधीन दमकल केन्द्र गुलाब नगर, मानकपुर,छछरौली, बिलासपुर, सढोरा में कार्यरत कर्मचारियों की मांगों को लेकर दमकल केंद्र जगाधरी पर चार सितंबर से 11 सितंबर तक लगातार 8 दिन धरना दिया गया था। जिसमें दमकल केंद्र अधिकारी द्वारा बातचीत करके आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही कर्मचारियों की मांगों का समाधान करवा दिया जाएगा। 2 महीने बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया और ना ही दमकल केंद्र अधिकारी द्वारा कोई बातचीत की गई।

उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर हो गया है कि अधिकारी के द्वारा झूठ बोलकर कर्मचारियों के आंदोलन को स्थगित करवा दिया गया। उन्होंने बताया कि दमकल अधिकारी द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की बजाए उल्टा कर्मचारियों को नाजायज नोटिस देकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। अधिकारी की इस वायदाखिलाफी को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।

उन्होंने बताया की अधिकारी के इस रवैए को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है और यदि दमकल केंद्र अधिकारी द्वारा यूनियन पदाधिकारियों से बातचीत करके समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो कर्मचारी जल्द ही दोबारा से आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य माँग है कि छछरौली और बिलासपुर के कर्मचारियों का पांच वर्ष के अनुभव आधार पर वेतन व एरियर दिया जाए, कर्मचारियों की लगाई गई गैरहाजिरी को ठीक किया जाए, फायर स्टेशन जगाधरी पर 5 वर्ष से बंद पडे विश्राम कमरे को खुलवाया जाए व अन्य मांगों का दमकल केंद्र अधिकारी द्वारा जल्द समाधान नहीं करवाया गया तो कर्मचारी दोबारा से आंदोलन शुरू करेंगे जिसकी जिम्मेदारी दमकल केंद्र जगाधरी, यमुनानगर व स्थानीय प्रशासन की होगी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top