Uttar Pradesh

स्वामी विवेकानंद के सोच के अनुरूप देश के आर्थिक विकास का प्रयास करें सहकार भारती के कार्यकर्ता : अध्यक्ष

सहकार भारती कार्यक्रम (फोटो)

लखनऊ, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । सहकार भारती के 47 वें स्थापना दिवस समारोह में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदय जोशी ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए सहकार भारती कार्य कर रही है। स्वामी विवेकानंद के सोच के अनुरूप सहकारिता के क्षेत्र में परिवर्तन लाने और देश के आर्थिक विकास लाने का सहकार भारती के कार्यकर्ता प्रयास करें।

उद्यान निदेशालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदय जोशी ने कहा कि सहकार भारती की धारणा है, समाज के दलित, शोषित, वंचित वर्ग का आर्थिक विकास करना है तो सहकारिता एक मात्र माध्यम हो सकता है। सहकार भारती अपने उद्वेश्य को लेकर वर्तमान में देश के 28 प्रदेश और 650 जिलों में कार्य कर रही है। आज सहकार भारती का 47 वां स्थापना दिवस है और स्वामी विवेकानंद की जयंती भी हैं।

डॉ उदय जोशी ने कहा कि सहकार भारती के संस्थापक श्रद्धेय लक्ष्मणराव इनामदार ने सहकारिता क्षेत्र में चिंतन,मनन करने के बाद यह महसूस किया कि सहकारिता बदनाम हो रही है लेकिन सहकारिता का दोष नहीं है। किसी भी सिस्टम में दोष नहीं होता है, कार्यवाही करने वालों का दोष होता है। उन्होंने विचार किया कि संस्कारित कार्यकर्ता को सहकारिता क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। समाज का स्थाई आर्थिक विकास सहकारिता के माध्यम से हो सकता है इसलिए सहकारिता आंदोलन दलगत राजनीति से ऊपर उठकर होना चाहिए। दलगत राजनीति के विचार सहकारिता क्षेत्र को प्रभावित न करे यह विचार सहकार भारती के कार्यकर्ताओं को करना होगा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया ने कहा कि हम लोग ईश्वरीय कार्य के लिए एक साथ जुड़े हैं, क्योंकि सहकार भारती शोषित व वंचित के आर्थिक उन्नति के बारे में बात करती है। सहकारिता के माध्यम से किसी देश का विकास होता है तो समाज के निचले पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति का आर्थिक विकास होता है। किसानों की आय प्राथमिक कृषि सहकारी ऋण समितियों (PACS) के माध्यम से दुगुनी कैसे हो इसके लिए सहकार भारती के कार्यकर्ता रोड़ मैप तैयार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सहकार भारती के विभिन्न आयामों को मजबूत कर कार्यकर्ताओं को कार्य करना चाहिए।साथ ही उन्होंने संगठन के कार्यपद्धति पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। कार्यक्रम में पीसीएफ सभापति बाल्मीकि त्रिपाठी व यूपी सीबी के सभापति जितेंद्र बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह ने स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश महामंत्री अरविन्द दूबे ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top