–दिल्ली में रहकर करता था मजदूरी
हमीरपुर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मौदहा क्षेत्र के ग्राम लेवा खुर्द गांव निवासी मजदूर युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। रविवार को सूचना मिलने पर सिसोलर पुलिस ने शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है। साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र सिसोलर के ग्राम लेवा खुर्द निवासी अंकित (20) पुत्र लल्लू श्रीवास ने अज्ञात कारणों से अपने घर के ऊपर वाले कमरे की छत पर पंखे की हुक पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी मां व अन्य भाई बहन नीचे लेटे सो रहे थे। रविवार को परिजनों ने जब अंकित को फांसी पर लटकता देखा तो उनमें कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलने पर सिसोलर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक एक बहन व चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। वह दिल्ली में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार के भरण पोषण में मदद करता था। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
