HimachalPradesh

2027 के राजनीतिक युद्ध को जीतने के लिए आज से ही कमर कस लें कार्यकर्ता : सिद्धार्थन

पालमपुर में आयोजित बैठक में मौजूद भाजपा नेता।

धर्मशाला, 07 मार्च (Udaipur Kiran) । पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में कमल का फूल खिले इसको सुनिश्चित करने के लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आज से ही कमर कस लें। यह आह्वान भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने शुक्रवार को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के दोनों मंडलों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित एक परिचय बैठक को संबोधित करते हुए किया। उन्होंने कहा कि हर जिम्मेदार कार्यकर्ता समर्पण के भाव से काम करने के लिए सर्वप्रथम एक संगठनात्मक डायरी अपने हाथ में अवश्य रखें। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि हर कार्यकर्ता कम से कम 2 घंटे प्रतिदिन संगठन को दें, मंडल का प्रत्येक पदाधिकारी एक माह के अंदर कम से कम बूथ की एक बैठक अवश्य लें।

प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि सचमुच में हम 2027 के राजनीतिक युद्ध को जीतना चाहते हैं तो सर्वप्रथम भाजपा मंडल एक-एक बूथ का श्रेणी के आधार पर समीक्षा करे, जो सी श्रेणी के बूथ हैं, जहां हम कमजोर हैं वहां पार्टी के प्रमुख और प्रभावी कार्यकर्ता को पालक के रूप में जोड़ने का प्रयास करें ताकि ऐसे कमजोर बूथों का संगठनात्मक दृष्टि से सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि ग्राम केंद्र प्रमुख के रूप में काम कर रहे ऐसे सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अंतर्गत वूथों में नियमित रूप से बैठक करें।

उन्होंने कहा कि हमारा संगठन का विचार संगठन आधारित है न कि व्यक्ति विशेष का, उन्होंने ऐसे सभी नवनियुक्त जिम्मेदार कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि अपना स्वयं का विकास एवं अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए पार्टी विचारधारा से जुड़ी पुस्तकों का अध्ययन करें और यही नहीं सामाजिक रूप से भी समाज में अपना प्रभाव बनाने के लिए नियमित रूप से समाज के क्षेत्र में भी रचनात्मक काम करें। उन्होंने सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से यह विशेष आग्रह किया है कि जब भी बूथ की बैठक में शामिल हों तो हमें बूथ अध्यक्ष का सम्मान करने में कमी नहीं करनी चाहिए, अगर बूथ अध्यक्ष को हम सार्वजनिक रूप से मान सम्मान करेंगे तो उसका असर निश्चित रूप से बूथ की चमक के रूप में नजर आता है।

प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा कि अप्रैल माह के अंत में प्रदेश के हर मंडल में लगभग तीन माह तक योजना आरंभ होगी, जिसमें संगठन की दृष्टि से हर वूथ को चरणबद्ध तरीके से संगठनात्मक कार्य के विस्तार से जोड़ा जा सके।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top