Uttar Pradesh

टीन शेड में मजदूर ने लगाई फांसी, मौत

हमीरपुर, 01 मई (Udaipur Kiran) । गुरुवार को घर से कुछ दूर स्थित टीन शेड में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं पत्नी वियोग आत्महत्या के प्रमुख कारण के रूप में बताया जा रहा है।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नायकपुरवा निवासी छोटे (45) पुत्र भौनिया ने देर रात घर के निकट कुछ दूर पर स्थित टीनशेड में थ्रेसर से चढ़कर गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब लोगों ने देखा तो हड़कम्प मच गया और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

फिलहाल युवक द्वारा आत्महत्या करने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है। वहीं लोगों का मानना है कि मृतक की पत्नी का काफी समय पहले देहांत हो गया था। तब से वह गुमसुम रहता था और मानसिक रूप से टूट चुका था। तो हो सकता है कि पत्नी के वियोग में युवक ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया हो। जबकि मृतक मजदूरी करने का काम करता था और एक बच्चे का पिता था।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top