West Bengal

जया बिस्कुट कारखाने में श्रमिक असंतोष

रैली निकलते श्रमिक

हुगली, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बांग्ला नववर्ष के पहले दिन पोलबा के सुगंधा इलाके में जया बिस्किट के कारखाने में श्रमिकों का असंतोष देखने को मिला। मंगलवार को तृणमूल समर्थित श्रमिक संगठन के सदस्यों ने काम रोककर मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।

सूत्रों के अनुसार, स्थायी श्रमिकों के साथ रोजगार अनुबंध समाप्त हो गए हैं। श्रमिकों ने नये अनुबंध के अभाव का आरोप लगाया है। इसके अलावा ठेका श्रमिकों के उपयोग को लेकर भी स्थायी श्रमिकों में तीव्र असंतोष है।

बिस्कुट फैक्ट्री के स्थायी श्रमिकों ने बताया कि उन्हें वित्तीय नुकसान हो रहा है, क्योंकि उनका अनुबंध पिछले वर्ष समाप्त हो गया था और अब कोई नया अनुबंध नहीं हुआ है। आरोप है कि समझौता न होने के कारण उनका वेतन नहीं बढ़ रहा है।

आरोप है कि श्रम विभाग में तीन बैठकों के बावजूद, कोई समाधान नहीं हुआ। मंगलवार सुबह फैक्ट्री के 200 स्थायी श्रमिकों ने आईएनटीटीयूसी के बैनर तले दिल्ली रोड सुगंधा चौराहे से फैक्ट्री गेट तक मार्च निकाला और वहां धरना शुरू कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top