
-एनएच-27 पर राजापुर मठिया चौक पर हुई घटना-परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़
पूर्वी चंपारण,22 मई (Udaipur Kiran) । जिले में कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच 27 राजापुर मठिया चौक के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान जसौली पंचायत के राजापुर मठिया गांव निवासी शंकर साह का 24 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार बबलू सुबह में एनएच 27 पर अपने साइड पर मजदूरी करने जा रहे थे, तभी पिपरा कोठी के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही किसी अज्ञात वाहन ने उनको पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से वह गंभीर स्थिति में बेहोशी के हालत में वही गिर गए। उन्हें समुचित इलाज के लिए लोगो द्वारा स्थानीय अस्पताल में ले जाया जाया गया पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों द्वारा शव को एन एच 27 पर रखकर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया गया।सूचना पर थानाध्यक्ष राजरूप राय और डॉयल 112 के अधिकारी लक्ष्मण कुमार,चालक रूबास यादव द्वारा लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया और यातायात को सुचारू कराया।
ग्रामीणों ने बताया कि बबलू अविवाहित था और मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।वही पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
