Uttar Pradesh

रहस्यमय परिस्थितियों में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रहस्यमय परिस्थितियों में मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । तीन दिन पूर्व ईंट भट्ठे से परिवार सहित घर लौटा मजदूर शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर झूल गया। परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचित किये दोपहर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

बिदोखर पुरई के क्योटरा मुहाल के निवासी कुडाहादीन निषाद का पुत्र मोहन निषाद 36 वर्ष पत्नी बच्चों के साथ ईंट भट्ठे में रहकर मजदूरी करता था। तीन दिन पूर्व प्रधानमंत्री आवास ऑनलाइन करने की बात कहकर भट्ठे से पत्नी बच्चों संग गांव लौटा था। शनिवार को इसने पत्नी बच्चों की नजर बचाकर घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन फांसी का कारण नहीं बता पा रहे हैं। दोपहर में सुमेरपुर पुलिस को बगैर सूचित किये मृतक का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी, पुत्री अंजू, संजू, पुत्र अमन एवं कल्लू को रोता बिलखता छोड़ गया है। अचानक हुई इस घटना से पत्नी व बच्चों के साथ मृतक के माता-पिता बेहाल हो उठे हैं।

सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह का कहना है कि इस घटना की कोई सूचना थाने में नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच कराई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top