Haryana

हिसार : कंप्यूटर ऑपरेटराें की हड़ताल से कई विभागों में कामकाज ठप

लघु सचिवालय के गेट पर धरने पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटर

मांगें मानने के बाद भी सरकार के अब तक लागू न करने से गुस्साए ऑपरेटर

हिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले काफी समय से अपनी मांगाें काे लेकर आंदाेलन कर रहे हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के पदाधिकारी व सदस्य हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर ने लघु सचिवालय के मुख्यद्वार पर धरना दिया और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। साेमवार काे कंप्यूूटर ऑपरेटर की हड़ताल से कई विभागों में कामकाज ठप रहा।

जिले में सोमवार को अलग-अलग विभागाें के लगभग 183 कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर रहे। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के आह्वान पर ऑपरेटरों ने हड़ताल की है। एसोसिएशन के जिला प्रधान घनश्याम ने बताया कि समान काम-समान वेतन सहित कई मांगों पर सरकार से बातचीत हुई लेकिन सहमति बनने के बाद भी मांगों को पूरा नहीं किया गया। इसी के विरोधस्वरूप प्रदेशभर के कंप्यूटर ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं।

कंप्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल के चलते विभिन्न विभागों में काम करवाने आए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हड़ताल के कारण ई-दिशा में नए लाइसेंस बनाने, तहसील में नकल निकलवाने, जमाबंदी जैसे काम पूरी तरह बंद रहे। इसके अलावा नगर निगम में भी कम्यूटर आपरेटरों ने काम बंद रखकर धरने पर आकर नारेबाजी की। कंम्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें सरकार नहीं मान लेती, तब तक वह अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।

अपनी हड़ताल के चलते कंप्यूटर ऑपरेटरों ने लघु सचिवालय में आते ही काम बंद कर दिया और नारेबाजी करते हुए सचिवालय के गेट पर बैठ गए। हड़ताल के कारण ई-दिशा और तहसील ऑफिस आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हड़ताल के कारण रजिस्ट्री और लाइसेंस रिन्यू जैसे काम बाधित हुए। प्रशासन हड़ताल को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने में जुटा है वहीं ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक सरकार मांग नहीं मानती, वे काम पर नहीं लौटेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top