झज्जर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए सरकार द्वारा लगभग 1800 करोड़ रुपये की लागत से खेतड़ी-नरेला 765 केवी सोलर हाइटेंशन लाइन का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इस परियोजना पर निर्माण कार्य जल्द आरंभ होगा। यह जानकारी उपायुक्त प्रदीप दहिया ने गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव विवेक जोशी द्वारा वीडियो कांफ्रैसिंग के जरिए ली गई समीक्षा बैठक के बाद दी। प्रदेश के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से जिला प्रशासन के साथ समीक्षा की। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने प्रोजेक्ट के संदर्भ में मुख्य सचिव के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए जल्द कार्य शुरू करने के विषय में चर्चा की। इस दौरान पावर ग्रिड व राजस्व विभाग के अधिकारी भी वीसी में उपस्थित रहे।
मुख्य सचिव ने सोलर पावर सप्लाई से जुड़े इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को यथाशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट से जुड़े सभी पक्षों के हितों को मद्देनजर रखते हुए जल्द कार्य शुरू करवाया जाए। उपायुक्त ने वीसी के दौरान बताया कि जिला प्रशासन प्रोजेक्ट को लेकर पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहा है और जल्द कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग को किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि प्राप्त हो गई है और जल्द प्रदेश सरकार की नई घोषणा के अनुसार मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।
वीसी के दौरान एसडीएम झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, पावर ग्रिड के सीनियर डीजीएम रघुविंद्र, डीजीएम दुर्गेश झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीसी ने बताया कि खेतड़ी से नरेला तक जाने वाले 765 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन जिले के कई गांवों से होते हुए गुजरेगी। ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। टावर स्थापित करने का कुछ कार्य हो चुका है व लंबित कार्य को जल्द शुरू करवाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रक्रिया शुरु कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज