
– परियोजना की लागत 21 करोड़ रुपये
भोपाल, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम, मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा देवास जिले के नेमावर में जल प्रदाय परियोजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत नेमावर क्षेत्र में शुद्ध जल आपूर्ति के लिए अत्याधुनिक जल शोधन संयंत्र का निर्माण किया जा रहा है। परियोजना की लागत लगभग 21 करोड़ रुपये है।
जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि नेमावर में जल को शुद्ध करने के लिए 2.21 मिलियन लीटर प्रति दिन (एमएलडी) क्षमता का जल शोधन संयंत्र निर्माणाधीन है। यह संयंत्र क्षेत्र की जल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा, जल के संग्रहण के लिए 100 किलोलीटर और 500 किलोलीटर क्षमता के दो ओवरहेड टैंक भी बनाये जा रहे है। इनका निर्माण तेज गति से चल रहा है। नेमावर के साथ-साथ खातेगांव नगर परिषद क्षेत्र में नर्मदा जल की आपूर्ति के लिए नर्मदा तट पर नवीन इंटेक वेल का निर्माण भी तेज गति से जारी है। प्रत्येक घर तक शुद्ध जल पहुँचाने के लिए लगभग 37 किलोमीटर लंबी जल वितरण लाइन बिछाई जा रही है, जिसमें से अब तक 13 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इस योजना से करीब 1200 घरों को नल जल कनेक्शन दिए जाने हैं। इनमें से 576 घरों को कनेक्शन दिये जा चुके है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद नेमावर के लगभग 6 हजार से अधिक निवासियों को शुद्ध और सुरक्षित जल की आपूर्ति होगी। नेमावर परियोजना को एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता पूरा किया जा रहा है। परियोजना के संचालन और संधारण के साथ इसकी कुल लागत लगभग 21 करोड़ रुपये है। परियोजना के पूरा होने के बाद, नेमावर के निवासियों को शुद्ध जल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी, जो उनके स्वास्थ्य और जीवन स्तर में सुधार लाएगी।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
