Uttrakhand

वेस्ट चीजों से बनाया वंडर पार्क

बेकार चीजों से बना सुंदर पार्क

हरिद्वार, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम ने प्लास्टिक कूड़े को न केवल एकत्रित करने का काम सफलतापूर्वक किया है, बल्कि इसे रीसाइकिल करके विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल भी कर रहा है। प्लास्टिक और वेस्ट मैटेरियल से सुंदर वेस्ट टू वंडर पार्क बनाया है। जिसमें साइकिल के पुराने रिम, टायर और टीन आदि से बच्चों के लिए खेल कूद के उपकरण बनाए गए हैं।

निगम के चीफ सीनेटर ऑफिसर श्रीकांत चौधरी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चलायी गयी स्वच्छ सर्वेक्षण मुहिम के अंतर्गत पार्क का निर्माण किया गया है। जिसमें महिला सहायता समूह के बच्चों ने पार्टिसिपेट कर वेस्ट तू आर्ट तर्ज पर यह चीजें बनाई है। जिसमें ई रिक्शा, साईकिल के रिम, प्लास्टिक की बोतल और घर से निकलने वाला ट्राई वेस्ट आदि का इस्तेमाल किया गया है।

नगर निगम के गैराज में पड़ी पुरानी चीजों का इस्तेमाल भी इसमें किया गया है। उन्होंने अपील की कि लोग यहां आकर सेल्फी लें और घरों में जो अनुपयोगी सामान पड़ा है,उसको इसी तरह प्रयोग में लाएं। लोगों का कहना है कि हरिद्वार निगम की एक अच्छी पहल है। इससे हरिद्वार सुंदर और साफ रहेगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top