नगांव (असम), 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । धिंग में महिलाओं का धरना-प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने सवाल उठाया कि धिंग पुलिस छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के दो आरोपितों गोलपउद्दीन और फरीदुल इस्लाम को अबतक गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई है?
जबतक गोलपउद्दीन और फरीदुल इस्लाम को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तबतक महिलाएं विरोध प्रदर्शन करती रहेंगी। धिंग पुलिस घटना के सिलसिले में दोनों अभियुक्तों गोलपउद्दीन और फरीदुल इस्लाम की तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस घटना के मुख्य आरोपित तफज्जुल इस्लाम की मौत तालाब में डूबने की वजह से हो चुकी है। वह पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूद गया था, जिस दौरान उसकी मौत हो गई थी।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय