Sports

महिला एनएसडब्ल्यू ओपन: दीक्षा डागर शानदार 4-अंडर 67 का स्कोर करके संयुक्त चौथे स्थान पर

दीक्षा डागर

वोलोंगोंग, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । पिछले हफ्ते कट मिस करने के बावजूद दो बार की लेडीज यूरोपियन टूर (एलइटी) विजेता दीक्षा डागर ने महिला एनएसडब्ल्यू ओपन के पहले दौर में शानदार वापसी की। उन्होंने 4-अंडर 67 का स्कोर किया और संयुक्त चौथे स्थान पर रहीं। यह टूर्नामेंट 72-होल स्ट्रोक प्ले प्रारूप में खेला जा रहा है और इसमें 132 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं।

वोलोंगोंग गोल्फ क्लब में नौवें होल (जो बैक नाइन का पहला होल है) से शुरुआत करने वाली दीक्षा का पहला शॉट अच्छा नहीं रहा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने जबरदस्त खेल दिखाते हुए अगले 10 होल में सात बर्डी लगाईं। इसके बाद उनकी लय टूटी और तीसरे, पांचवें और छठे होल में तीन बोगी करने के बाद स्कोर में गिरावट आई। हालांकि, सातवें होल पर बर्डी करने के बाद उन्होंने 67 का स्कोर किया और संयुक्त चौथे स्थान पर बनी रहीं।

स्पेन की नूरिया इतुर्रिओज और घरेलू खिलाड़ी कर्स्टन रुजले ने 65 (-6) के स्कोर के साथ पहले दौर की समाप्ति पर संयुक्त बढ़त बना ली।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन

प्रणवी उर्स ने ईवन पार 71 का स्कोर किया और संयुक्त 37वें स्थान पर रहीं। पिछले हफ्ते टॉप-15 में जगह बनाने वाली रूकी अवनी प्रशांत ने 1-ओवर 72 का स्कोर किया और संयुक्त 54वें स्थान पर हैं। प्रणवी ने दो बर्डी और दो बोगी की, जबकि अवनी ने दो बर्डी और तीन बोगी के साथ राउंड पूरा किया।

अन्य शीर्ष खिलाड़ी

चार बार की एलइटी विजेता नूरिया इतुर्रिओज ने सुबह सात बर्डी करते हुए बढ़त बनाई, हालांकि तीसरे होल पर एक शुरुआती बोगी भी की। दूसरी ओर, कर्स्टन रुजले ने हवा को अपने पक्ष में किया और पार-5 पहले होल पर बर्डी से शुरुआत की। इसके बाद चौथे, पांचवें और आठवें होल पर बर्डी की, हालांकि छठे होल पर उन्होंने एक शॉट गंवाया। दोपहर में हवाओं का सामना करते हुए रुजले ने 11वें, 13वें और 14वें होल पर बर्डी की और 65 (-6) का स्कोर बनाकर इतुर्रिओज की बराबरी की। स्वीडन की अन्ना मैग्नुसन ने बेहतरीन पुटिंग की बदौलत आठ बर्डी की और पहले दिन तीसरे स्थान पर रहीं।

संयुक्त चौथे स्थान पर सात खिलाड़ी

चार-अंडर पार (-4) स्कोर करने वाली दीक्षा डागर के साथ फिनलैंड की उर्सुला विकस्ट्रॉम, चेक गणराज्य की सारा कौस्कोवा, न्यूजीलैंड की अमेलिया गारवे, डेनमार्क की सेसिली फिन-इपसेन, थाईलैंड की आंचिसा उतामा और स्विट्जरलैंड की किम मेट्रॉक्स भी संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top