लखनऊ, 11 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महिला क्रिकेट लीग के दूसरे राउंड में एन.आर. डे ने नीरू कपूर को 26 रन से मात दे दी। इस मैच में एनआर के तरन्नुम बानो ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए।
एनआर डे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शरगुन यादव मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गयीं। वहीं अपनी टीम में सबसे अधिक तरन्नुम बानो ने सात चौकों की मदद से 113 बाल पर 85 रन बनाये। वहीं अंशु तिवारी ने 37 रन का योगदान दिया। रिद्धिमा यादव 21 रन बनाकर आउट हो गयीं। वहीं नीरु कपूर की टीम निर्धारित ओवर में छह विकेट गंवाकर 160 रन ही बना सकी और एनआर डे ने 26 रन से मैच को जीत लिया। नीरू कपूर की टीम में सबसे अधिक ताशू सिंह की टीम ने 25 रन का योगदान दिया। वहीं वीना ने 24 रन और महिमा शुक्ला ने 2 रन बनाये।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय