Sports

महिला क्रिकेट : मोना ने की शानदार बल्लेबाजी, रेलवे ने केरल को हराया

प्रतिकात्मक फोटो

लखनऊ, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीनियर वोमेन टी-20 ट्राफी में

मंगलवार को रेलवे और केरल के बीच लीग मैच खेला गया, जिसमें रेलवे ने 35 रन से जीतकर

बढ़त बना ली। इस मैच में मोना मेश्राम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनायी। रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट गवांकर निर्धारित

20 ओवर में 146 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज नुजत परवीन ने 28 रन का योगदान दिया। वहीं

इंद्रानी राव शून्य पर ही पवेलियन लौट गयीं, जबकि प्रतिका रावल सात रन बनायी। सिमरन

ने 30 गेंद पर 36 रन का योगदान दिया और अंत तक क्रीज पर जमी रहीं। वहीं सर्वाधिक मोना

मेश्राम ने 81 बाल पर 53 रन बनायी। वहीं केरला की टीम 111 रन ही बना सकी और रेलवे ने

35 रन से मैच को जीत लिया। केरला की टीम में सर्वाधिक 40 रन सजना ने बनाये। वहीं सलामी

बल्लेबाज शानी 24 रन पर आउट हो गयीं, जबकि अनन्या ने 19 रन का योगदान दिया।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top